सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार भोर से सुबह 10 बजे तक गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दर्शन में करीब डेढ़ सौ शिकायतें सुनीं


सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गुरुवार भोर से सुबह 10 बजे तक गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दर्शन में करीब डेढ़ सौ शिकायतें सुनीं और समाधान का निर्देश दिया। 


सीएम मंगलवार को गोरखपुर आए थे। गुरुवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में लोगों की फरियादें सुनने के बाद चुनावी सभा के लिए झारखंड रवाना हो गए। इसके पहले बुधवार शाम  सर्किट हाउस स्थित एनेक्‍सी भवन में उद्यमियों को सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में पहले की सरकारों में माफिया और गुंडों ने उद्योगपतियों और व्यापारियों का जीना मुश्किल कर रखा था।


अक्‍सर दंगे होते थे। कारो‍बारियों-उद्योगपतियों से रंगदारी वसूली जाती थी। हमारी सरकार ने गुंडों-माफिया का राज खत्म कर कारोबार का माहौल दिया। अब कोई किसी उद्यमी-व्यापारी को धमकाने की जुर्रत नहीं कर सकता। कोई ऐसा करता है तो उसे इसका अंजाम पता है